Thursday, July 17, 2025

Himalay Ki Ganga : हिमालय की गंगा

 

Himalay ki Ganga    is the first part of Vidya Bhushan Rawat's massive Ganga journey from its source till Bay of Bengal including Bangladesh. 


This part of journey started from Gaumukh Trek and Bhagirathi valley on the one side and Alaknanda-Dhaulganga-Mandakini-Nandakini-Pinder on the other that form Ganga at Devprayag. The journey ends at the Ganga descending into the plains of Uttarakhand via Rishikesh and Haridwar. 

TWe have more videos in this series which include Ganga in Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, Bengal and Bangladesh. Kindly watch along with family, friends and promote it further. Your kind words and responses will encourage us work further on such issues which are extremely important for the future of our planet as well as part of our cultural value system. 


हिमालय की गंगा : विद्या भूषण रावत द्वारा गंगा के श्रोत से गंगा सागर और फिर बांग्लादेश के भोला द्वीप तक की पूरी यात्राओ का पहला भाग है। इस भाग मे गंगोत्री से गौमुख का भागीरथी का ट्रेक और फिर उत्तरकाशी, टिहरी होते हुए देवप्रयाग में उसका अलकनंदा के साथ संगम और गंगा का अधिकारिक तौर पर निर्माण और फिर गंगा के रूप में पहाड़ो से मैदानी क्षेत्रो में उसका ऋषिकेश और हरिद्वार तक की कहानी है. अलकनंदा के तट पर पांचो प्रयागों की यात्रा का विवरण भी इस यात्रा में है. 

कृपया पूरी सीरीज को देखिये और अपने परिवार और मित्रो को भी दिखाएँ . आपकी प्रतिक्रया हमें इस विषय में और अधिक कार्य करने की प्रेरणा देगी.


https://youtu.be/8HrKthCUwKg?si=ak-1xdfq6LEcW94x



No comments:

Post a Comment

हिमालय की गंगा : गौमुख से बंगाल की खाड़ी तक गंगा यात्रा की श्रृंखला

 मैं अपनी #गंगा यात्रा की श्रृंखला शुरू कर रहा हूँ, जो #हिमालय से लेकर #बंगाल की खाड़ी तक, जिसमें #बांग्लादेश भी शामिल है, फैली हुई है। मैं ...